
ग्वालियर। हुंडी कांड में कारोबारियों को करोड़ों रुपए की चपत लगाने वाला आरोपी आशू गुप्ता लोगों को डराने के लिए पिस्टल और कट्टा कमर में लगाकर घूमता था, जिससे ठगी का शिकार लोग उस पर रुपए लौटाने का दबाव ना बना पाएं, बल्कि उससे खौफ खाएं। उसका खौफ काम भी कर रहा था और लोग उससे उनके साथ हुई बेइमानी के रुपए मांगने में हिचकिचाते थे, लोगों के डर को देखकर आरोपी खुलेआम घूमता था। दो दिन से अस्पताल में भर्ती आशू की हालत सुधरने लगी है और पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि जब भी व्यापारी आशू से रूपये मांगने जाते थे तो आरोपी उनके सामने हथियार निकाल कर धमकी देता था कि अगर उससे रूपये मांगे तो वह खुद को गोली मार लेगा और उन्हें फंसा जाएगा। इसके बाद से उसके द्वारा की गई धोखाधड़ी के शिकार पीडित खौफ खाते थे। लोग उसके पास अपने रुपए मांगने जाते थे, तो वह रुपए ना होने की कहकर उन्हें टरका देता था, लेकिन अपने ऐशो आराम में कोई फर्क नहीं लाया था और दोनों ही हाथों से रुपया खर्चा करता था। हुंडी काण्ड में शहर के कई ऐसे परिवार उजड़ गए, जिन्होंने आशू पर विश्वास कर अपनी पूरी जमा पूजी लगा दी थी, इसी ब्याज से वह अपना जीवन-यापन करते थे, तो कई लोगों ने दूसरे कारोबारियों से उधार रुपए लेकर लगाए थे, जिससे ब्याज में मिले रुपयों से वह अपने व्यवसाय को बढ़ा सकें। करोड़ों रुपए के हुंडी काण्ड के बाद आरोपी आशू फरार हो गया था और दो दिन पहले झांसी रोड स्थित शिवपुरी लिंक रोड स्थित एक होटल के बाहर खुद को गोली मार ली थी।
मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया था, जहां पर अब उसकी हालत पहले से बेहतर है और पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस उससे पता लगा रही है कि यह पिस्टल उसके पास से कहा से आई है, लेकिन हर सवाल पर वह चुप्पी साध जाता है, सिर्फ इतना बता रहा है कि वह तीन साल से इसे रख रहा है। अब पुलिस पता लगा रही है कि इस अवैध पिस्टल को उसने किससे लिया है, जिससे उसे भी आरोपी बनाया जा सके।

