नहीं रहे ग्वालियर के प्रख्यात मूर्तिकार प्रभात राय

ग्वालियर। प्रख्यात मूर्तिकार प्रभात राय का निधन शनिवार-रविवार रात करीब दो बजे हो गया। लोगों के मुताबिक प्रभात राय के निधन से ग्वालियर अंचल सहित देश को क्षति हुई है। प्रभातराय का अंतिम संस्कार मोतीझील स्थित प्रभातमूर्ति कला केंद्र पर होगा। प्रभात राय देशभर में अपनी मूर्ति कला के लिए प्रख्यात थे। उनकी बनाई हुई मुर्तियां देश विदेश में लगी हुई हैं।
मूर्तिकार प्रभात राय की महर्षि वाल्मीकि की बनाई हुई प्रतिमा अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सामने भी लगाई गई है। इसके अलावा देश भर में कई जगहों पर उनके द्वारा बनाई गई प्रतिमाएं लगाई गई हैं। राय मोतीझील के पास एक पहाड़ी पर प्रभात मूर्ति कला केंद्र चलाते हैं। यहीं पर वे मूर्तियां तैयार करते थे। उनके कला केंद्र पर अभी भी कई ऐसी प्रतिमाएं अधूरी रह गई है।, जिन पर प्रभात राय काम कर रहे थे।