
ग्वालियर। समर नाइट मेले में आकर्षण का केंद्र रहने वाला झूला सेक्टर जल्द तैयार होने वाला हैं, हालांकि एक मई शुरू होने वाले मेले की अभी शुरूआत नहीं हुई है। झूला सेक्टर में युवाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए ड्रेगन ट्रेन, ज्वाइंट व्हील, ब्रेक डांस के साथ बड़ी नाव सहित अन्य झूले लगाए जाएंगे। जिनका लुत्फ लोग बड़ी संख्या में उठा सकेंगे। मेले में छोटे बच्चों का भी विशेष ध्यान रखते हुए कटर पिलर, मिक्की माउस, टाय ट्रेन, टाय कार जैसे विशेष प्रकार के झूले भी लगाए जाएंगे।
समर नाइट मेले के लिए ड्रेगन ट्रेन, नाव झूला सेक्टर में पहुंच गए हैं। समर नाइट मेले में इस बार छह झूला संचालकों को झूला लगाने के लिए मेला प्राधिकरण ने मीना बाजार में जगह का आवंटन किया है। जहां पर करीब 20 से अधिक झूले लगाए जाएंगे। पांच मई से ड्रेगन ट्रेन, नाव झूला शुरू करने का दावा एक झूला संचालक ने किया है। उनका कहना है कि झूले परिसर में उतार दिए गए हैं उनको कसने का काम भी तेजी से कराया जाएगा। इसके साथ ही अन्य झूले भी जल्द सेक्टर में पहुंच जाएंगे। हालांकि मेला 10 मई से ही शुरू हो सकेगा।
समर नाइट मेले में सैलानी खरीदारी भी कर सकेंगे। जल्द ही दुकानदार दुकान लगाने का काम शुरू करेंगे। यहां घरेलू सामान उपलब्ध रहेगा। इनके स्टाल लगाए जाएंगे। जिन पर बेहद सस्ता सामान बाजार से भी कम दामों पर उपलब्ध होगा। निश्शुल्क पार्किंग रखी गई है। समर नाइट मेले में लगने वाले झूलों की रेट तीस रुपये और पचास रुपये रहेगी। वयस्क पचास और बच्चे का तीस रुपये शुल्क रहेगा। व्यापार मेले में भी झूला संचालकों ने इस रेट पर झूलों का संचालन किया था।
समर नाइट मेले में दौड़ेगी ड्रेगन ट्रेन ब्रेक, डांस व टाय ट्रेन

