लोकसभा चुनाव ने अटकाया समर नाइट मेला, मतदान के बाद शुरू होने की उम्मीद

ग्वालियर। एक मई से समर नाइट मेला लगाया जाना था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते मेला शुरू नहीं हो पाया है। दुकानदार भी मेले में नहीं पहुंचे हैं। मेला प्राधिकरण का कहना है कि लाउडस्पीकर लगाने के साथ साफ-सफाई व अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब इंतजार दुकानदारों के आने का किया जा रहा है। मतदान के बाद मेला शुरू होने की उम्मीद प्राधिकरण ने जताई है। 100 से ज्यादा दुकानदारों को दुकानों का आवंटन किया जा चुका है। साथ ही छह झूला संचालकों को झूले लगाने की अनुमति दी गई है। मेला परिसर के आसपास प्राधिकरण ने प्रचार-प्रसार के लिए बैनर लगाए हैं, लेकिन शहर में अन्य जगह समर नाइट मेले का कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। दो माह तक चलने वाले इस मेले में दुकान लगाने के लिए दुकानदार अब भी पंजीयन करा रहे हैं। प्राधिकरण को उम्मीद है कि 200 से ज्यादा दुकानदार मेले में आएंगे। समर नाइट मेले में सैलानियों के लिए झूले भी लगाए जाने हैं, लेकिन अभी तक झूले भी नहीं कसे गए हैं। झूलों का सामान तक मेला परिसर में नहीं पहुंचा है। झूला संचालक महेन्द्र भदकारिया का कहना है कि झूलों का सामान आ जाएगा, इसके बाद झूले कसने का काम शुरू कर दिया जाएगा।