श्योपुर में लगातार बारिश, ओवर फ्लो हुआ बंजारा डैम; बड़ोदा कस्बा टापू बन गया
श्योपुर. श्योपुर जिले में पिछले 24 घंटे घंटे से तेज बारिश हो रही है. इससे जिला मुख्यालय सहित असापास के क्षेत्रों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. इसके कारण यहां का बंजारा डैम ओवरफ्लो होकर बहने लगा है. सीप नदी पर बने बंजारा डैम का पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बहने लगा….

