जमानत पर छूटा हत्‍या का आरोपित, पीड़ितों को डराने हूटर लगी गाड़ियों से निकाला जुलूस

ग्वालियर। हत्या और हत्या के प्रयास जैसे सनसनीखेज अपराधों में नामजद बड़ागांव का अपराधी कपिल यादव जमानत पर छूट गया। उसे बुधवार को कोर्ट से जमानत पर मिली, जैसे ही केंद्रीय जेल ग्वालियर से बाहर आया तो जिन लोगों ने उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए थे, उन्हें भयभीत करने के लिए अपने समर्थकों को बुलाया। इसके बाद करीब 25 गाड़ियों के काफिले के साथ शहर के अलग-अलग इलाकों से होता हुआ घर पहुंचा। इतना ही नहीं उसने थाने के सामने से ही हूटर लगी गाड़ियों का जुलूस निकाल दिया। उसके साथियों ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करना शुरू कर दिए। इसके बाद तो यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गए और पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंच गए।
आनन-फानन में इस मामले में एफआइआर दर्ज कर कपिल और उसके फोटो, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालकर उसे हीरो बनाने की कोशिश कर रहे गुर्गों की तलाश में दो टीमें लगा दी हैं। मुरार थाना और क्राइम ब्रांच की टीम तलाश में लगी है। बड़ागांव में देर रात तक अलग-अलग घरों में दबिश चलती रही। गाड़ियां तलाशी जा रही हैं। रात में एसपी धर्मवीर सिंह खुद मुरार थाने पहुंच गए। कपिल यादव पर दो एफआइआर दर्ज की गई हैं। बड़ागांव का रहने वाला कपिल यादव अपराधी है। वह मुरार में रेपिडो राइडर की हत्या में नामजद है और इससे पहले सराफा कारोबारी महावीर जैन व उनके बेटे आकाश जैन पर गोलियां चलाई थीं। इसके अलावा भी उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे बुधवार को कोर्ट से जमानत मिल गई। उस पर रासुका लगाई गई थी, इसके चलते उसे रीवा जेल शिफ्ट किया गया था। पिछले कुछ समय से वह केंद्रीय जेल ग्वालियर में बंद था।
केंद्रीय जेल से वह जमानत पर छूटा। इसके बाद उसने खुलेआम कानून का मजाक उड़ाया। वह हूटर लगी गाड़ियों के साथ निकला। उसके साथी गाड़ियों की खिड़की से बाहर लटक रहे थे। सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर केक काटा, आतिशबाजी की और जाम लगाया। लोगों ने रोका तो अभद्रता पर उतारू हो गए। थाने के सामने से भी जुलूस निकाल दिया। गुरुवार को यह वीडियो बहुप्रसारित हो गए। इन वीडियो के जरिये लोगों को धमकाने का प्रयास किया गया। कुछ ऐसे वीडियो डाले गए, जिन पर दूसरों की हत्या तक करने की धमकी वाले वीडियो थे।