वरिष्ठ पत्रकार डॉ सचिन शर्मा को पितृ शोक 

ग्वालियर। वरिष्ठ पत्रकार डॉ सचिन शर्मा के पिता श्री स्वराज नारायण शर्मा का गत दिवस ग्वालियर में निधन हो गया।वे 90 वर्ष के थे। वे नगर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार राकेश अचल के समधी थे।श्री शर्मा का अंतिम संस्कार ग्वालियर में विवेकानंद नीडम के समीप स्थित मुक्ति धाम में किया गया। उन्हें मुखाग्नि उनके पुत्र डॉ सचिन शर्मा ने दी।
इस मौके पर ग्वालियर के गणमान्य नागरिक और प्रेस क्लब ग्वालियर के अध्यक्ष राजेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल, प्रवीण दुबे, ब्राम्हण समाज की ओर से चंद्रप्रकाश उपाध्याय, अतुल शर्मा, सुनील शर्मा,एम के सिटी के रहवासी बडी संख्या में उपस्थित थे । वरिष्ठ पत्रकार डॉ केशव पांडे ने श्री स्वराज नारायण शर्मा के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।