
ग्वालियर। महाराष्ट्र भाजपा के सहप्रभारी एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का शनिवार 6 जुलाई को जन्मदिन है। जन्मदिन पर श्री पवैया को देश, प्रदेश सहित ग्वालियर अंचल से राजनैतिक, सामाजिक एवं आमजन शुभकामना संदेश भेज रहे हैं। श्री पवैया भी सभी का खुले दिल से आभार जता रहे हैं। भास्कर प्लस डाट काम के संपादक धीरज राजकुमार बंसल एवं पंकज राजकुमार बंसल ने भी श्री पवैया को जन्मदिन पर ढेरों बधाई प्रेषित की हैं। उनका कहना है कि दादा आपका जीवन हम हजारों युवाओं के लिये देशभक्ति के शीतल झरने की तरह है। आप जियो हजारों साल….
पूर्व मंत्री पवैया को जन्मदिन पर ढेरों बधाई

