
ग्वालियर-चंबल अंचल में बारिश का दौर जारी है। श्योपुर में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालत निर्मित हो गए हैं, जबकि ग्वालियर में बीते 30 घंटे में 113 MM बारिश हुई है। नदी, नाले उफान पर आ गए हैं। जिसमें पॉश कॉलोनिया, गली मोहल्लों में पानी भर गया है। ग्वालियर के किशन बाग बहोड़ापुर में मोहल्ला में यहां तक पानी भर गया है, लग रहा है जैसे नदी उफान पर हो।
शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शनिवार सुबह तक कुल 72.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। इसके बाद सुबह से लेकर शनिवार दोपहर 2.30 बजे तक 40.8 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। ऐसे कुल मिलाकर 30 घंटे में 113 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। साथ ही जुलाई के प्रथम सप्ताह में आज सुबह तक 121.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार सीजन में 706 मिलीमीटर बारिश का कोटा है। इस लिहाज से देखा जाए तो कोटे की 38 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। जबकि बारिश के अभी एक माह छह दिन बीत चुके हैं।

