ग्वालियर के परिवहन मुख्यालय का अनोखा हाल: अफसर भोपाल में और फाइलें ट्रेन से करती हैं सफर
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! ग्वालियर। मध्यप्रदेश का परिवहन मुख्यालय ग्वालियर में जरूर है, लेकिन यहां न तो विभाग के मुखिया बैठते हैं और न ही ज्यादा चहल-पहल दिखाई देती है। वर्तमान परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा, जो जनवरी 2025 से इस पद पर हैं, भोपाल स्थित कैंप ऑफिस से ही सारा कामकाज संभालते हैं।…

