नशामुक्ति केंद्र में बैंक ऑफिसर की मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना इलाके में एक नशामुक्ति केंद्र में 33 साल के बैंक अफसर की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। बैंक अफसर पंकज पचौरी के सिर और शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं। इस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। महाराजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत को लेकर खुलासा होगा। पुलिस इसम मामले में नशामुक्ति केंद्र संचालक और वहां के कर्मचारियों से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही परिजनों के भी बयान लिए जाएंगे। अभी साफ नहीं हो पाया है कि मौत किस वजह से हुई है। उधर परिजनों का कहना है कि पंकज से साथ नशामुक्ति केंद्र में जमकर मारपीट की गई है। इसी वजह से उनकी जान चली गई।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!