नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि एक बार फिर एमपीसीए की कमान सिंधिया परिवार को मिल सकती है, क्योंकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन सिंधिया एमपीसीए चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे है, क्योंकि अब तक कोई बड़ा नाम सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि अगर किसी और दावेदार ने एमपीसीए चेयरमैन पद के लिए फॉर्म नहीं भरा तो फिर महान आर्यमान सिंधिया का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है. 2 सितंबर को एमपीसीए के नए चेयरमैन का ऐलान किया जाना है. आर्यमन सिंधिया फिलहाल ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन में उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष पद के लिए इंदौर के होलकर स्टेडियम में 2 सितंबर को चुनाव होंगे, जिसमें पहले वार्षिक साधारण सभा की बैठक होगी और उसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं इससे पहले 18 अगस्त को इंदौर के ब्रिलियंट सेंटर में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे. इसके बाद ही चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसमें सिंधिया के बेटे की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है. इसके लिए भी सिंधिया की टीम की तरफ से काम भी शुरू हो गया है, जिससे इस चुनाव पर भी सबकी निगाहें हैं. बता दें कि सिंधिया परिवार का मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में दबदबा माना जाता है, सिंधिया परिवार की दो पीढ़ियां यहां के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुके हैं, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एमपीसीए चेयरमैन रह चुके हैं. ऐसे में अगर महान आर्यमान सिंधिया भी अगर एमपीसीए के चेयरमैन बनते हैं तो सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी यह जिम्मेदारी संभाल सकती है. आर्यमन सिंधिया फिलहाल जीडीसीए के उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के चेयरमैन हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!