नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर| शहरवासी इन दिनों खूंखार कुत्तों के आंतक से दहशत में हैं। दिन हो या रात, सुबह हो या शाम, कुत्तों का झुंड शहर की हर सडक़,गली-मोहल्ले व गलियों में दिखाई देगा। यह मौका पड़ते ही लोगों को काट रहे है। हालात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि शनिवार को तीन अस्पतालों की ओपीडी में 184 लोग डॉग बाइट के शिकार होकर रैबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंचे। इसमें जिला अस्पताल मुरार में 53, सिविल अस्पताल हजीरा में 53 और जेएएच में 76 है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
दरअसल यह नौबत इसलिए है कि निगम आवारा कुत्तों को पकडऩे और उनकी नसंबदी में सफल नहीं हो पा रहा है और आज तक आवारा कुत्तों के लिए कोई दूसरा एबीसी सेंटर (एनिमल बर्थ कंट्रोल) भी तैयार नहीं पाया है। जबकि बीते पांच सालों में 27566 नसंबदी पर 2,52,45,117 रुपए खर्च किए जा चुके है। तीन साल बाद फिर से निगम ने एक करोड़ का ठेका एनिमल केयर फाउंडेशन संस्था को दिया है जो कि एक गाड़ी की मदद से सिर्फ 15 से 20 और निगम अमला 5 से 10 सहित कुल 25 कुत्ते पकडकऱ बिरला नगर पुल के नीचे बने एबीसी सेंटर पर छोड़ रहे है। जहां उनकी नसबंदी की जा रही है। ऐसे में कुत्तों से बचने के लिए आम शहरवासियों को खुद ही सतर्क रहना पड़ेगा…क्योंकि जिम्मेदार कुत्तों के आतंक से मुक्त करने के लिए सजग नहीं है।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!