किन्नर समुदाय की SP ऑफिस में गुहार – युवक करते हैं परेशान, पुलिस सुनती ही नहीं

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर| एसपी ऑफिस में कई किन्नर अपनी समस्याएं लेकर पहुंचीं. उनका कहना है कि स्थानीय युवाओं द्वारा की जा रही छेड़खानी से वे परेशान हैं. किन्नरों का आरोप है कि पड़ाव इलाके में कुछ लड़के उनके ऊपर एक महीने से अश्लील कमेंटबाज़ी कर रहे हैं, तीन दिन से तो उन्होंने अश्लील हरकत करने की कोशिश भी की, जब विरोध किया तो विवाद हो गया, इसकी शिकायत लेकर जब वो पड़ाव थाने गए तो वहां पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाए, उनकी किन्नर साथी के साथ मारपीट कर दी. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने आश्वासन दिया है.

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर में पुलिस कंट्रोल रूम में बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए किन्नरों ने कहा कि हम कहां जाएं? हमारी सुनवायी कहां होगी? किन्नरों ने विवाद के एक मामले में पड़ाव पुलिस पर कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि बीती रात स्थानीय लड़कों ने रेलवे स्टेशन पर एक किन्नर को सेक्स वर्कर कह दिया था. इस बात पर विवाद भी हुआ था. किन्नरों का कहना है कि जब उनकी पीड़ित किन्नर रात में पड़ाव थाने में शिकायत करने गए तो वहां छोटी मोटी कार्रवाई की गई ज़ब उसने इसका विरोध किया तो पुलिसवालों ने किन्नर के साथ ही मारपीट कर दी. जन सुनवाई में किन्नरों की शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया. वहीं सीएसपी हिना खान का कहना है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर कुछ युवकों का किन्नरों के झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे. किन्नर समाज के लोग कार्रवाई से सतुंष्ट नही हैं,तो इसके लिए मामले में तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!