
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। मां पीताम्बरा नगरी दतिया रेलवे स्टेशन पर अब दो रेलगाड़ियों के ठहराव की सौगात और मिल गई है। जेडआयूसीसी सदस्य धीरज बंसल ने पिछले दिनों बैठक में दतिया में रेलगाड़ियों के ज्यादा से ज्यादा ठहराव का मुददा उठाया था। श्री बंसल ने कहा कि दतिया की पावन धरा तीर्थ नगरी है। यहां रेलों के ज्यादा से ज्यादा ठहराव से मां पीतांबरा के दर्शन करने आने वाले लोगों को एक साधन मुहैया हो जायेगा। पीतांबरा माई के दर्शन के लिये देश ही नहीं विदेशों से भी लोग आते है। रेल यातायात और पर्यटकों के बढ़ने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसी के मददेनजर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने गाड़ी सं. 22469 / 22470 खजुराहो- हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं. 12409 / 12410 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह हर्ष का विषय है अब दतिया में इन दो गाड़ियों के ठहराव से पर्यटन को ओर बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इसकी स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

