एफआईआर से नाम हटाने मांगी 15 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने मालनपुर एएसआई को रंगे हाथ पकड़ा

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठा रही है, एजेंसियां घूसखोरी की शिकायत के बाद तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ रहीं है, ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने भी ऐसे ही एक रिश्वतखोर पुलिस एएसआई को रंगे हाथ पकड़ा है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर लोकायुक्त एसपी राजेश मिश्रा से म्मिली जानकारी के मुताबिक मालनपुर जिला भिंड के रहने वाले दिनेश सिंह धाकड़ ने एक शिकायती आवेदन ऑफिस में दिया था जिसमें पुलिस के एएसआई पर रिश्वत मांगे जाने के आरोप थे, आवेदक ने शिकायती पत्र में रिश्वत मांगने की वजह भी बताई थी। आवेदक दिनेश सिंह ने शिकायत में बताया कि मालनपुर थाने में मेरे एवम परिवार के अन्य सदस्य के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध है, एफआईआर से मेरे भाई और पिता का नाम हटाने के लिए एएसआई तुलसीराम कोठारी 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
शिकायती आवेदन मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने सत्यापन कराया तो शिकायत सही निकली, इसके बाद लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर की टीम गठित की गई, टीम ने आज 7 मई को आरोपी एएसआई तुलसीराम को उसके निवास मालनपुर के बगल से बने सरकारी आवास पर आवेदक से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लेते हुए पकड़ लिया।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!