निगम की भवन शाखा बनी पहेलीः व्यावसायिक भवन को अनुमति खुर्जेवाला मोहल्ले की, फ्रंट कर दिया मुख्य मार्ग पर

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। नगर निगम की भवन शाखा में बैठे यंत्री कब कौन सा गुल खिला दें कुछ नहीं कहा जा सकता। ताजा मामला जोन क्रमांक 19 के वार्ड 44 के खुर्जेवाला मोहल्ला का है। यहाँ एक ऐसी व्यावसायिक भवन को अनुमति दे दी गई है जो अपने आप में भू स्वामी को बड़ा लाभ दिलाने वाली है। इसमें खुर्जेवाला मोहल्ला के नाम से भवन अनुमति मिलने पर भू स्वामी ने माधव प्लाजा मुख्य मार्ग पर अपने भवन का फ्रंट दिखाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जिससे उसे बड़ा व्यावसायिक लाभ मिलने वाला है। नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
जानकारी के मुताबिक भूस्वामी महेश गुलवानी एवं सुनील गुलवानी को निगम के भवन अधिकारी और जेडओ (भवन निरीक्षक) द्वारा तीन जनवरी 2025 को 513.430 वर्गमीटर क्षेत्र में तीन मंजिला भवन बनाने की अनुमति जारी की गई है। जिसमें कालोनी का नाम खुर्जेवाला मोहल्ला दर्शाया गया है जो पीछे गली में है, लेकिन अनुमति मिलने के बाद पिछवाड़े के फ्रंट को लोहे की चादरों से बंद कर माधव प्लाजा मुख्य मार्ग पर फ्रंट दिखाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है और तो और रसूख के दम पर इस मुख्य मार्ग पर बने मजरे टोले के लोगों के आवास खाली कराकर आगे सफाई करा दी गई है। हालांकि खाली कराया स्थान सरकारी है जिस पर नगर निगम कोई योजना बनाकर निर्माण या होर्डिंग लगवा सकती है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!