
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। शहर में विकास के काम तो हो रहे हैं, लेकिन उनकी रफ्तार क्या है उसको लेकर कोई भी मॉनीटरिंग करने वाला कोई नहीं है। यही कारण है कि विवेकानंद आरओबी 8 साल बाद जनआक्रोश के कारण चालू करना पड़ा। इसके साथ ही फूलबाग से चेतकपुरी तक डाली जा रही सीवर पाइप लाइन के कारण खोदी गई सड़क का कुछ हिस्सा ही बन सका है, जबकि अभी काफी सड़क बनना बाकी है, लेकिन उस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है और पानी का संकट जिले में होने लगा है। इस बात को लेकर प्रभारी मंत्री से लेकर मंत्री व विधायक भी बैठक में अपनी नाराजगी जता चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी खुदी सड़क से धूल दबाने के लिए हर रोज लाखों लीटर पानी बहाया जा रहा है, लेकिन तेज धूप होने से उस पानी से भी धूल नहीं दब पा रही है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
नाले का पानी निकालने डाली जा रही यह सीवर लाइन एक लाख लोगों की समस्या का कारण बनी हुई है। पिछले एक साल से सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है, जो अब जाकर पूरा हो सका है। सड़क के बीचों-बीच डाली जा रही पाइप-लाइन के चलते यातायात भी काफी प्रभावित हुआ था, जिसके चलते सालभर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी थी। सड़क खुदाई से धूल उड़ रही है। लोगों को सांस लेने में परेशानी आ रही है। सड़क खोदने का काम चेतकपुरी नाले तक हो गया है। पाइप लाइन भी डल चुकी हैं, लेकिन सड़क बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है। एलआईसी चैराहे से माधवनगर गेट से पहले तक सड़क बना दी है, लेकिन उसके आगे पानी डालकर धूल को दबाने का काम किया जा रहा है। सड़क खुदी होने से लोग परेशान रहते हैं इसलिए तत्काल सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है, लेकिन काफी हिस्से में काम अटका हुआ है। निर्माण का टेंडर हुआ है। सड़क की लंबाई 2800 मीटर है, चैड़ाई 7.5 मीटर है। सड़क निर्माण का ठेका एचएनएस कंपनी को मिला है।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

