अब दूर-दराज इलाकों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर मरीजों को देंगे स्वास्थ्य परामर्श

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर| मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले जयारोग्य अस्पताल ग्रुप ने टेली मेडिसन सेवा क्षेत्र में कदम बढ़ाया है। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने टेलीमेडिसिन हब सर्विस का शुभारंभ किया है। अब ग्रामीण क्षेत्र में दूर दराज बैठे मरीजों को टैली मेडिसिन व्यवस्था के जरिए बेहतर स्वास्थ्य परामर्श मिलेगा।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

टेलीमेडिसिन हब सर्विस का शुभारंभ करने के बाद एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि, आज टेली मेडिसिन सेवा का शुभारंभ हुआ है। भारत सरकार के संजीवनी पोर्टल के जरिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इसका इस्तेमाल किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जहां चार मेडिकल ऑफिसर बैठते हैं नर्सिंग स्टाफ रहता है। वहां अगर कोई पेशेंट पहुंचेगा तो उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ सलाह देंगे। खासकर गायनिक, पीडियाट्रिक्स और मेडिसिन विशेषज्ञ मरीज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत करेंगे और उन्हें बेहतर परामर्श देंगे। इसके साथ ही जांच से जुड़े हुए विषय में भी उन्हें गाइड करेंगे।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, इस व्यवस्था के जरिए उन्हें इस तरह परामर्श मिलेगा जिस तरह डॉक्टर के सामने बैठकर चर्चा होती है। इसके जरिए भागा दौड़ी से बचकर मरीजों को बेहतर गाइड किया जा सकेगा। कुल मिलाकर ये कार्यक्रम जब चलेगा तो स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स की मेहनत के बाद ये संभव हो पाएगा। चिकित्सा सुविधा ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचाने में टेली मेडिसिन सेवा मील का पत्थर साबित होगी।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!