– बिना गेट के शौचालय, वाशबेसिन से टोटियां गायब
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य में समस्याएं और अव्यवस्थाएं कोई नई बात नहीं है, लेकिन दो साल भी पूरे नहीं होने से पहले ही इसकी नई इमारत में भी प्रबंधन की लापरवाही और अनदेखी की पोल खुलना शुरू हो गई है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
जून 2023 में पत्थर वाली बिल्डिंग से शिफ्ट होकर आमखो रोड पर नई नवेली बिल्डिंग में पहुंचे इस अस्पताल में मरीज और उनके अटेण्डरों को शौचालय और पीने के पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। शौचालयों में गेट तक नहीं हैं, गंदगी है और इस भीषण गर्मी में पीने का पानी तक नहीं मिल रहा। अटेण्डर स्वयं और अपने मरीज के लिए पानी भी दूसरी और तीसरी मंजिल से नीचे उतरकर बाहर से खरीद कर पी रहे हैं। जयारोग्य अस्पताल में अंचल से ही नहीं बल्कि शहर से सटे आसपास के राज्यों यूपी, राजस्थान के भी मरीज उपचार के लिए आते हैं, लेकिन यहां भर्ती होने के बाद उन्हें अपनी पीड़ा के साथ जिन अव्यवस्थाओं का दर्द सहना पड़ता है वह असहनीय है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
नई इमारत में यूं तो सबकुछ नया बनाया गया था लेकिन अब जो स्थिति है कहीं से प्लास्टर उखड़ रहा है तो मरीजों व अटेण्डरों के लिए यहां होने वाली गंदगी तो परेशानी है ही लेकिन सबसे बड़ी मुसीबत शौचालयों की खराब हालत है, यहां स्थित मेडीसिन व अन्य वार्डों से जुड़े शौचालयों में गेट तक नहीं हैं, कुछ के गेट तो अलग होने के बाद इनके बगल में ही रखे हैं, इसके साथ ही वाशबेसिन हैं लेकिन इनकी टोटियां गायब हैं। बाड़ों के आसपास गंदगी है, कहीं-कहीं तो डस्टबिन पूरे भरने के बाद कचरा ऊपर से फैल रहा है, जो कई बार तो दिनभर खाली ही नहीं किए जाते।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


