आइएसबीटी को शुरू करने की कवायद तेज, अब लीज पर नहीं मिलेगी पास खुली पड़ी जमीन

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) को अब शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। स्मार्ट सिटी प्रभारी सीइओ संघ प्रिय ने समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि अब आइएसबीटी के पास खुली भूमि को लीज पर नहीं दिया जाएगा। उसके स्थान पर आइएसबीटी के अंदर ही मौजूद सेक्शन में 50 दुकानें तैयार की जाएंगी।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
इस पर निगमायुक्त ने शर्तें फाइनल कर टेंडर जारी करने के लिए कहा। जबकि पूर्व में आइएसबीटी के संचालन व संधारण (ओएंडएम) को लेकर पेंच फंसा था और कोई ठेकेदार इसका संचालन करने को तैयार नहीं थी। इसको लेकर शुरूआत में हुई बैठक में तय किया गया था कि 1.3 एकड़ जमीन को 30 साल की लीज पर दे दिया जाए, जिससे एजेंसी निर्माण कार्य कर राजस्व प्राप्त करें और आइएसबीटी का ओएंडएम करने के साथ ही कार्पोरेशन को भी सालाना 70 लाख रुपये मिल सके। लेकिन अब इस मॉडल पर काम नहीं किया जाएगा, क्योंकि उस प्रोजेक्ट में अधिक फायदा नहीं मिलता दिख रहा था।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
बैठक में स्मार्ट सिटी के प्रभारी सीईओ संघ प्रिय ने आइएसबीटी के ओएंडएम की शर्तों का बारीकी से अध्ययन किया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि 1.3 एकड़ जमीन को लीज पर ना देकर भी ओएंडएम किया जा सकता है। इस पर निगमायुक्त ने पूछा कि दुकानें देने पर कितनी राशि की प्राप्ति होगी तो अधिकारियों ने बताया कि सालाना लगभग 20 लाख प्राप्त हो जाएंगे और आइएसबीटी का ओएंडएम भी हो सकेगा।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!