
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
भोपाल / ग्वालियर। हैरानी की बात है कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है और उनको अमानक दवाइयां दी जा रही थी। सवाल यह उठता है कि डाक्टरों की जांच टीम होने के बाद भी यह दवाइयां यहां कैसे आ रही थी। दवाइयों की जांच के लिए मप्र पब्लिक हेल्थ कॉर्पोरेशन की तीन स्तरीय व्यवस्था हैं। इसके बाद भी अस्पतालों में अमानक दवाइयां लगातार सामने आ रही हैं। अब सर्जरी या उसके बाद शरीर का कोई हिस्सा सुन्न करने के लिए लगाया जाने वाला ब्यूपीवैकंइन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन अमानक मिला है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
अस्पतालों में दवाइयों की जांच के लिए मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ कॉर्पोरेशन की तीन स्तरीय व्यवस्था हैं। इसके बाद भी अस्पतालों में अमानक दवाइयां लगातार सामने आ रही हैं। अब सर्जरी या उसके बाद शरीर का कोई हिस्सा सूत्र करने के लिए लगाया जाने वाला ब्यूपीवैकेइन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन अमानक मिला है। यह लोकल एनेस्थीसिया के तौर पर उपयोग होता है। उज्जैन जिला अस्पताल में जब इस इंजेक्शन का मरीजों पर असर नहीं पड़ा तो अधीक्षक ने प्रयोगशाला में जांच कराई तो दवा अमानक निकली। कॉर्पोरेशन ने इस दवा को दो साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। अब कॉर्पोरेशन ने इसके दर अनुबंध को भी रद्द कर दिया है। कंपनी को भुगतान किए करीब तीन लाख रुपए भी जमा कराए गए हैं। पिछले 3 माह में एक विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और बच्चों का बुखार दूर करने के लिए दी जाने वाली पैरासिटामोल सिरप भी अमानक मिली है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ब्यूपीपैकेइन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन रेडिएंट पेरेन्टेरल्स लिमिटेड बडोदरा (गुजरात) ने सप्लाई की थी। उज्जैन जिला अस्पताल में यह इंजेक्शन देने के बाद भी मरीजों के हिस्से सूत्र नहीं हुए, दर्द होता रहा। तब अधीक्षक ने सैंपल सेंट्रल ड्रा लेबोरेटरी कोलकाता को भेजा था। इंजेक्शन के बैच आई- 7बी24004 व आई 7बी24005 अमानक मिलने के बादयह नामला गहरा गया था। सरकारी अस्पतालों में तकरीबन हर मरीज को दी जाने विटामिन बी कॉम्पलेक्स और पैरासिटामोल की टेबलेट भी अमानक मिली। कोटेक हेल्थकेयर हरिद्वार की सप्लाई विटामिन बी कॉम्प्लेक्स टेबलेट का बैच सीएचटी 40560 भी शासकीय डूग लेबोरेटरी भोपाल की जांच में अमानक मिला। सैमकेस कंपनी रंगवासा इंदौर की सप्लाई की गई बच्चों के लिए पैरासिटामोल ओरल ड्रॉप्स का बैच एल – 23-020ए भी अमानक मिला। इसे भी दो साल के लिए ब्लैकलिस्ट किया गया है।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

