नारायण वृद्धाश्रम अनाथ 11 कन्याओं की शादी 14 फरवरी को करेगा

ग्वालियर नारायण वृद्धाश्रम द्वारा गत 26 वर्षों से लगातार 11 अनाथ कन्याओं कि शादी 14 फरवरी को करता रहा है ओर इस वर्ष भी सर्वजातीय 11 कन्या गरीब कन्याओं जिनके मात या पिता नहीं है उनकी शादी प्राथमिकता से की जाती है जिसमें सभी जाति धर्म कि वर-वधू रहते हैं । नारायण वृद्धाश्रम संचालिका श्री मती साधना गर्ग ने बताया कि विवाह से 5 दिन पहले रिंग सेरेमनी सगाई का कार्यक्रम सभी जोड़ों को बुला कर आश्रम में ही किया जाता है जिसमें सभी का तिलक चंदन के साथ वर वधू को सूट कपड़े, लहंगा चूंदरी, अंगूठी, मिठाई और ज्वेलरी भेंट किया जाने के साथ सभी को भोजन भी कराया जाता है।

सगाई कार्यक्रम के बाद 14 फरवरी को सुबह 9 बजे से ही बारात आश्रम पर आने का समय रखा है यहां पर बारात कि आगवानी आश्रम के पदाधिकारी व लड़की पक्ष के लोग दुल्हे ओर बरातियों को तिलक कर स्वागत फूल मालाओं से करते हैं सभी वर-वधुओं को अलग-अलग मंडप देकर विवाह भारतीय संस्कृति के अनुसार विधी विधान से अग्नि के सात फेरे लगा कर सम्पन्न होता है सभी बरातियों ओर मेहमानों को चाय नाश्ता के बाद भोजन भी कराया जाता है मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष जय प्रकाश राजोरिया, मंत्री,सांसद, महापौर , विधायक के साथ अतिविशिष्ट अतिथियों के द्वारा उपहार देकर आशीर्वाद दिया जाएगा एवं मंच द्वारा विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को नारी शक्ति के रूप में सम्मानित किया भी जाएगा। सभी जोड़ों को आश्रम द्वारा पलंग, अलमारी, बेडशीट, टी व्ही, तकिया चादर, कूलर, सिलाई मशीन, डिनर सेट, मिक्सी, मंगल सूत्र, बिछिया, कूकर, गैस, बक्सा, बर्तन में करीब 100 संख्या के साथ अतिथियों द्वारा दिए उपहार देकर 4 बजे गिर्राज जी महाराज मंदिर पर सभी वर-वधुओं को संकल्प के साथ परिक्रमा ओर पूजन कर विदाई कि जायेगी। इस अवसर पर पूर्व में हुई शादियों के वर-वधुओं को भी आमंत्रित कर कुशल-क्षेम पूछ कर उन्हें भी उपहार देकर विदा किया जाता है। आज सगाई के कार्यक्रम में आश्रम कि अध्यक्ष साधना गर्ग, कार्यक्रम व्यवस्थापक नारायण दास प्रजापति, रोमा अरोरा, शिवम गर्ग, आयुशी गर्ग, गंगा अलवेल घुरैया, अंजलि राजू पलैया,गौरव शर्मा, रेखा पवार, वंदना खटीक, नीता सिंगल, ममता मंगल, सीमा वर्मा, राम प्रताप चौहान, संजय पवैया उपस्थित रहे।