
ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापामार (Raid) कार्रवाई की है। परिवार हॉस्पिटल ग्रुप (Parivar Hospital Group) पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। हॉस्पिटल रोड और मांढरे की माता स्थित दोनों ब्रांच पर कार्रवाई में टीम जुट गई। टैक्स चोरी से जुड़े मामले में यह रेड हुई है। 1 दर्जन से ज्यादा विभाग के अधिकारी इस छापामार कार्रवाई में शामिल हैं। दोनों ब्रांच पर आय से जुड़े दस्तावेज टीम खंगालने में जुटी है।

