4 निजी कॉलेजों पर बड़ा एक्शन, उच्च शिक्षा विभाग ने एनओसी पर लगाई रोक

ग्वालियर| जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध 4 निजी कॉलेजों पर बड़ा एक्शन हुआ है। कॉलेजों की एनओसी पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश की 6 यूनिवर्सिटी के 14 कॉलेजों की एनओसी पर रोक लगाई गई है। बता दें कि इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।
जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्धता वाले 4 निजी कॉलेजों की एनओसी पर रोक लगाई गई है। इन कॉलेजों में एचआईसीटी लॉ कॉलेज, जय इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, मंगल महाविद्यालय अंबाह मुरैना और आरडीएस विद्या आश्रम ग्रुप ऑफ कॉलेज शामिल हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए इन कॉलेजों की एनओसी पर रोक लगाई है। हालांकि, रोक का कारण अभी स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन यह कार्रवाई कॉलेजों के अकादमिक और प्रशासनिक मानकों को लेकर की गई है। फिलहाल, इन कॉलेजों की एनओसी पर रोक लगाई गई है और इस मुद्दे पर उच्च शिक्षा विभाग से आगे की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। अगर इन कॉलेजों के प्रबंधन द्वारा सुधार नहीं किया गया तो अन्य प्रशासनिक कदम उठाए जा सकते हैं।