
– हाल ही में जनसेवक बंसल का भी मोबाइल हुआ है चोरी
ग्वालियर। बढ़ती मोबाइल चोरी की वारदातें पुलिस के लिये चुनौती बनती जा रही है। पुलिस मोबाइल चोरों को जाल में फंसाने के लिये साइबर सेल की मदद ले रही है, लेकिन चोर भी समय के साथ मोबाइल चोरी कर उसे खपाने में अपना ट्रेंड बदल रहे है। मोबाइल चोर अब दुकानदार को मोबाइल बेचते समय उससे पार्टस बेचने की कहते है जिससे मोबाइल चोर और चोरी का मोबाइल खरीदने वाले दुकादान सुरक्षित रहें।
शहर में लगातार मोबाइल चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है। हालांकि पुलिस भी अपनी तरफ से मोबाइल चोरों को पकड़ने के लिये पूरी कोशिश कर रही है। कुछ रोज पहले ही पुलिस ने बड़ी संख्या में चोरी हुये मोबाइलों को खोजकर उनके उपभोक्ताओं को सौंपा भी है। लेकिन दूसरी तरफ मोबाइल चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। अभी हाल ही में नवनियुक्त नगर भाजपा अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया के स्वागत के दौरान जनसेवक धीरज राजकुमार बंसल का मोबाइल भी चोरी हो गया है। यह स्वागत कार्यक्रम काफी संवेदनशील था ऐसे में मोबाइल चोरी जाना पुलिस के लिये चोरों की खुली चुनौती है। मोबाइल चोरी जाने के बाद श्री बंसल ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। अब पुलिस के सामने चोर को पकड़कर मोबाइल बरामद करने की चुनौती है। वहीं मोबाइल चोर अब मोबाइल चुराकर सीधे ग्राहक को बेचने के बजाय दुकानदार को बेच रहे है और दुकानदार उसके पार्टस बेच रहा है। यदि किसी पार्ट की जरूरत ग्राहक के सही होने आये मोबाइल में जरूरत है तो उसमे डाल रहे है। इससे चोरों को पकड़ने में पुलिस के लिये कठिनाई है। क्योंकि मोबाइल चालू होते ही चोर को पकड़ना आसान है। लेकिन मोबाइल के पार्टस बेचे जाने से चोर व चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार के पकड़े जाने के चांसेज कम है। ऐसे में अब मोबाइल चोरों के हौसले ओर बुलंद है और वह भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में घुसकर मोबाइल चुरा कर उसे खपाने में जुटे है। दूसरी तरफ पुलिस हाथ मलकर रह जाती है और मोबाइल चोरी दर्ज कर अपने पड़ताल के दायरे में सिमट रह रही है।

