Home / प्रदेश / मप्र छत्तीसगढ़ / MP: 52 जिलों में अब 52 IAS प्रभारी सचिवों की नियुक्ति

MP: 52 जिलों में अब 52 IAS प्रभारी सचिवों की नियुक्ति

भोपाल। कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश के 52 जिलों में प्रभारी मंत्री को पॉवरफुल बनाने के बाद अब प्रभारी सचिवों की नियुक्ति भी कर दी है। बुधवार रात यह लिस्ट जारी की गई। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। 15 साल पहले दिग्विजय सिंह शासनकाल में भी इसी तरह प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की गई थी। अपर मुख्य सचिव से लेकर सचिव स्तर तक के IAS अफसरों को जिलों का प्रभार मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव से लेकर सचिव स्तर तक के आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी…

Review Overview

User Rating: Be the first one !
भोपाल। कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश के 52 जिलों में प्रभारी मंत्री को पॉवरफुल बनाने के बाद अब प्रभारी सचिवों की नियुक्ति भी कर दी है। बुधवार रात यह लिस्ट जारी की गई। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। 15 साल पहले दिग्विजय सिंह शासनकाल में भी इसी तरह प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की गई थी।

अपर मुख्य सचिव से लेकर सचिव स्तर तक के IAS अफसरों को जिलों का प्रभार

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव से लेकर सचिव स्तर तक के आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंप दी है। भोपाल के प्रभारी सचिव मनोज श्रीवास्तव, इंदौर की गौरी सिंह, ग्वालियर के डाॅ. राजेश राजौरा और जबलपुर के प्रभारी सचिव आईसीपी केशरी होंगे। मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने इसके आदेश बुधवार को जारी कर दिए।  इन अधिकारियों को अब प्रभार वाले जिले में नियमित भ्रमण करना होगा। कम से कम दो माह में एक बार तो जाना ही पड़ेगा।

प्रभारी सचिवों के अधिकार व कार्यक्षेत्र

राज्य सरकार ने प्रभारी सचिव की समीक्षा के विषय भी तय कर दिए हैं। वे किसान कर्ज माफी, फसल की खरीदी और उसके भुगतान, नगरीय व ग्रामीण इलाकों में पेयजल की स्थिति, खाद-बीज की उपलब्धता, वनाधिकार पट्‌टो, तेंदूपत्ता संग्रहण, स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े साइकिल वितरण व रिक्त पदों की समीक्षा, आंगनबाड़ी, शासन की बड़ी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पोषण आहार, डॉक्टर की उपस्थिति व उपलब्धता, सड़क निर्माण, मनरेगा, गौशाला, शौचालयों के कामों, जिला सरकार और खनिज नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा कर सकेंगे।

प्रभारी सचिवों की सूची  नाम पद व प्रभार वाला जिला

  1. मनोज श्रीवास्तव एसीएस भोपाल
  2. गौरीसिंह एसीएस इंदौर
  3. आईसीपी केशरी एसीएस जबलपुर
  4. वीरा राणा एसीएस राजगढ़
  5. मोहम्मद सुलेमान पीएस होशंगाबाद
  6. जेएन कंसोटिया पीएस विदिशा
  7. विनोद कुमार पीएस टीकमगढ़
  8. डॉ. राजेश राजौरा पीएस ग्वालियर
  9. एसएन मिश्रा पीएस रीवा
  10. अश्विनी कुमार राय पीएस मंदसौर
  11. मलय श्रीवास्तव पीएस बैतूल
  12. अजीत केसरी पीएस उज्जैन
  13. पंकज राग पीएस बड़वानी
  14. अशोक शाह पीएस शहडोल
  15. मनोज गोविल पीएस छिंदवाड़ा
  16. अशोक वर्णवाल पीएस सागर
  17. प्रमोद अग्रवाल पीएस मुरैना
  18. मनु श्रीवास्तव पीएस शाजापुर
  19. पंकज अग्रवाल पीएस खरगौन
  20. केसी गुप्ता पीएस श्योपुर
  21. नीलम शमीराव पीएस शिवपुरी
  22. संजय दुबे पीएस भिंड
  23. नीरज मंडलोई पीएस देवास
  24. अनुपम राजन पीएस गुना
  25. अनिरुद्ध मुखर्जी पीएस रतलाम
  26. रमेश एस थेटे सचिव निवाड़ी
  27. संजय कुमार शुक्ला पीएस नीमच
  28. रश्मि अरुण शमी पीएस सीहोर
  29. हरिरंजन राव पीएस खंडवा
  30. मनीष रस्तोगी पीएस रायसेन
  31. दीपाली रस्तोगी पीएस झाबुआ
  32. डॉ. पल्लवी जैन गोविल पीएस सतना
  33. शिवशेखर शुक्ला पीएस अनूपपुर
  34. नीतेश कुमार व्यास आयुक्त सिंगरौली
  35. उमाकांत उमराव सचिव उमरिया
  36. सी खोंगवार देशमुख आयुक्त नरसिंहपुर
  37. फैज अहमद किदवई एमडी दमोह
  38. राघवेंद्र कुमार सिंह आयुक्त मंडला
  39. सुखवीर सिंह सचिव पन्ना
  40. गुलशन बामरा सचिव धार
  41. मुकेश चंद गुप्ता आयुक्त डिंडोरी
  42. विवेक पोरवाल एमडी बालाघाट
  43. कवींद्र कियावत संचालक कटनी
  44. एमके अग्रवाल आयुक्त अलीराजपुर
  45. जयश्री कियावत आयुक्त दतिया
  46. एमबी ओझा आयुक्त आगरमालवा
  47. एम सेलवेंद्रन सचिव हरदा
  48. चंद्रशेखर बोरकर सचिव सिवनी
  49. राजीव चंद्र दुबे सचिव अशोक नगर
  50. नरेश पाल सचिव सीधी
  51. निशांत बरवड़े आयुक्त छतरपुर
  52. ज्ञानेश्वर बी पाटिल सचिव बुरहानपुर
भोपाल। कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश के 52 जिलों में प्रभारी मंत्री को पॉवरफुल बनाने के बाद अब प्रभारी सचिवों की नियुक्ति भी कर दी है। बुधवार रात यह लिस्ट जारी की गई। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। 15 साल पहले दिग्विजय सिंह शासनकाल में भी इसी तरह प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की गई थी। अपर मुख्य सचिव से लेकर सचिव स्तर तक के IAS अफसरों को जिलों का प्रभार मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव से लेकर सचिव स्तर तक के आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कमलनाथ के करीबी सक्सेना भाजपा में शामिल! सीएम यादव पहुंचे उनके घर, विजयवर्गीय ने लगाया गले

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री ...