जनसेवक बंसल का मोबाइल चोरी, नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष के स्वागत के दौरान घटी घटना


ग्वालियर। वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. राजकुमार बंसल के सुपुत्र जनसेवक धीरज राजकुमार बंसल का मोबाइल चोरी हो गया है। बताया जाता है कि जनसेवक बंसल गत रोज नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया के स्वागत के लिये स्टेशन पहुंचे थे। स्वागत के लिये बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक स्टेशन पर बृजवासी के सामने जमा थे। जैसे ही श्री राजौरिया आये तो सभी स्वागत सत्कार के लिये उमड़ पड़े। इसी दौरान किसी शातिर चोर ने जनसेवक धीरज बंसल की जेब में रखा मोबाइल चुरा लिया। मोबाइल चोरी जाने का पता जैसे ही श्री बंसल को चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी दी है। खबर है कि स्वागत कार्यक्रम के दौरान कई लोगों के मोबाइल चोरी गये है। फिलहाल श्री बंसल का इस मामले में कहना है कि उनका मोबाइल भाजपा अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम के दौरान चोरी गया है। जब वह और अन्य जनसेवक नवनियुक्त अध्यक्ष के स्वागत में व्यस्त थे तभी किसी ने उनका मोबाइल चुरा लिया है। उनका कहना है कि इतने संवेदनशील कार्यक्रम में भी चोरी जैसे घटना होना शहर की कानून व्यवस्था कैसी है इससे इसका पता चलता है।