
ग्वालियर | ग्वालियर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है.ग्वालियर में तहसीलदार पर रेप की FIR दर्ज की गई है. तहसीलदार शत्रुघ्न चौहान पर 34 वर्षीय पीड़िता ने महिला थाना में देर रात FIR दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि तहसीलदार ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 2008 में तहसीलदार शत्रुघ्न से उसकी मुलाकात हुई थी.शादी का वादा कर 17 साल से वह उसका यौन शोषण कर रहा था. 2014 में उसने शत्रुघ्न के बेटे को भी जन्म दिया. महिला ने बताया कि तहसीलदार ने उसे पोस्टिंग वाली जगह पर साथ में रखा था. इस दौरान उसने अपने दोस्त से भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनवाएं. महिला ने बताया कि तहसीलदार की तीन पत्नी पहले से है,जिसकी शिकायत उसने कलेक्टर से की थी.कलेक्टर ने तहसीलदार को हटाया था.पीड़िता ने MP के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि दर्ज करने के पहले से ही उसे लगातार धमकी मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद उसने शिकायत दर्ज करा दी है. महिला ने कहा कि उसकी जान को खतरा है. ऐसे में उसने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की.
मामले को लेकर ग्वालियर महिला थाना डीएसपी किरण अहिरवार का कहना है कि तहसीलदार के खिलाफ की गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं दूसरी तरफ तहसीलदार द्वारा भी शिकायत की है. ऐसे में दोनों ही पक्षों की शिकायत की जांच की जा रही है. तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान के खिलाफ हत्या डकैती सहित 16 संगीन अपराध दर्ज हैं. ऐसे में अब एक और FIR दर्ज होने के बाद तहसीलदार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हाल ही में यूपी के कानपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया. कानपुर आईआईटी छात्रा ने कानपुर में तैनात रहे एसीपी मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. एसीपी के शादीशुदा होने के साथ अन्य सच्चाई सामने आने पर पीड़िता ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की.

