
ग्वालियर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ ग्वालियर के सकल हिन्दू समाज ने एकजुटता दिखाते हुए धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सकल हिन्दू समाज ने मंगलवार 3 दिसंबर को फूलबाग चलो का आव्हान किया है। इसके अंतर्गत बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ जारी बर्बर नरसंहार, हिन्दू बहन बेटियों के साथ नृशंस अत्याचार और हिन्दू मंदिरों में की जा रही तोड़फोड़ के विरोध में 3 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से सकल हिंदू समाज द्वारा फूलबाग चैराहे पर विशाल धरना, प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सकल हिन्दू समाज द्वारा ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में पिछले चार माह से वहां के हिन्दुओं के खिलाफ जारी हिंसा को लेकर पूरे देश सहित ग्वालियर के हिन्दू समाज में जोरदार आक्रोश व्याप्त है। सकल हिन्दू समाज ने गुस्से का प्रगटीकरण करते हुए वहां की अंतरिम सरकार से मांग की है कि हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो। सकल हिन्दू समाज द्वारा ये भी मांग रखी जा रही है कि कि बांग्लादेश सरकार हिंदू आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्णदास को जेल से तत्काल रिहा करे। सकल हिन्दू समाज का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं, महिलाओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कट्टरपंथियों की ओर से किए गए हमले चिंताजनक है। वहां लगातार हत्याएं, लूटपाट, आगजनी और अमानवीय अत्याचार की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं। सकल हिन्दू समाज इसकी निंदा करता है। मौजूदा बांग्लादेश सरकार और अन्य एजेंसियां इन्हें रोकने के बजाय केवल मूकदर्शक बनी हुई हैं इसको लेकर भी हिन्दू समाज ने आक्रोश स्वरुप धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है।

