औषधि विभाग की सहकारी बाजार में दवा दुकानों पर कार्रवाई, भूख बढ़ाने की दवा और बच्चों के मसाज ऑयल के लिये नमूने


ग्वालियर। आखिर लंबे समय बाद औषधि विभाग गहरी नींद जागा है और अब दवा की दुकानों से सैम्पिलिंग की जा रही है। औषधि विभाग ने बीते रोज कई दवा दुकानों की जांच की और चार दवाओं के नमूने लेकर दवा दुकान संचालकों से खरीदी का रिकॉर्ड मांगा है।
औषधि निरीक्षक अनुभूति शर्मा ने सहकारी बाजार में अक्षय ट्रेडर्स, गुप्ता मेडिकल और मनन फार्मा का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने अक्षय ट्रेडर्स के संचालक से दवाओं की खरीदी-बिक्री का रिकॉर्ड दो दिन में प्रस्तुत करने को कहा है। गुप्ता मेडिकल एजेंसी से उन्होंने भूख बढ़ाने वाले सीरप सिप्रो फोर्ट व शरीर में कैल्शियम की कमी दूर करने वाले महाकेल सस्पेंशन के दो नमूने लिए। इसी तरह मनन फार्मा से बच्चों के मसाज ऑयल व फैशियल कॉस्मैटिक बार के सैम्पल लिए। यहां से भी दवा खरीदी के बिल संचालक से मांगे गये है। चारों नमूने जांच के लिए भोपाल लैब भेज दिए गए हैं।