अचलेश्वर के दानपात्र में साढ़े छह लाख रुपये निकले

ग्वालियर। अचलेश्वर मंदिर के दान पत्र खोले गए। दान पत्रों में से छह लाख 49 हजार 80 रुपये निकले। पिछले माह की तुलना में इस बार 73 हजार रुपये अधिक निकले हैं। 13 दानपत्रों से निकली राशि की गणना में छह घंटे का समय लगा। अचलेश्वर मंदिर के दानपत्र प्रत्येक माह के पहले रविवार को खोले जाते हैं।
इस माह सोमवार को मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव होन के कारण दानपत्र 35 दिन बाद खोले गए। दानपत्र से निकली राशि को मंदिर के बैंक खाते में सोमवार की सुबह जमा कराया जाएगा। मंदिर के प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि मंदिर संचालन समिति के निर्देश पर रविवार की सुबह मंदिर में लगे दानपत्र को नटराज सभागार के पास स्थित मंदिर के आफिस में लाया गया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मौजूदगी में दानपत्रों से निकली राशि की गणना की गई। नोट को छांटने से लेकर गिनती करने में छह घंटे का समय लगा। धनराशि की गिनती 15 से अधिक कर्मचारियों ने की।
अचलेश्वर मंदिर के दानपत्रों में इस बार तांबे के नाग-नागिन के अलावा पत्र निकले। जिसमें अर्जी वाले पत्र भी निकले हैं। इन पत्रों में श्रद्धालुओं ने पूर्ण आस्था और विश्वास के साथ भगवान अचलनाथ को अपनी समस्या बताते हुए समाधना की विनती की है।