
(धीरज राजकुमार बंसल)
ग्वालियर। भास्करप्लस न्यूज पोर्टल की खबर का असर एक बार फिर उस समय देखने को मिला जब महाराज बाड़े पर बने पाथवे पर मेंटेनेंस का काम शुरू हो गया। इस दौरान पाथवे के दोनों छोरों को पुलिस बेरिकेडिंग लगाकर बंद भी कर दिया गया है। जिससे वाहनों का आवागमन नहीं हो सकें।

उल्लेखनीय है कि धनतेरस से एक दिन पहले 28 अक्टूबर को भास्कर प्लस ने “पाथ-वे से उखड़ी टाईल्सें, गडढ़ों-मिटटी से हादसे का डर; करोड़ों का प्रोजेक्ट चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट?”

संबंधित एक खबर प्रकाशित की थी। इस खबर को संज्ञान में लेते हुये स्मार्ट सिटी और प्रशासन ने पाथ-वे की सुध ली है और यहां पर मेंटेनेंस व रिपेयरिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। यहां बताना मुनासिब होगा कि पाथ वे पर लगी टाईल्स जगह-जगह से उखड़ गई थी और मिटटी निकलने से वाहन आदि स्लीप होने की आशंका बनी रहती थी । पाथवे का निर्माण इतना घटिया हुआ है कि इतनी जल्द ही टाईल्स उखड़ गई और इससे करोड़ों का नुकसान पहुंचा है। शहर के ह्रदयस्थल महाराज बाड़े पर बना पाथवे दुर्दशा का शिकार हो रहा था, इस मुददे को भास्कर प्लस ने प्रमुखता से उठाकर नींद में सोये स्मार्ट सिटी प्रशासन को जगाया है। पाथ-वे का मेंटेनेंस शुरू होते ही अब दोनों ओर से रास्ते को भी पुलिस बेरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। जिससे वाहनों का आवागमन रिपेयरिंग कार्य के दौरान बंद रहे।

