खत्म होगा इंतजार, जिला अस्पताल में होगी एमआरआइ

ग्वालियर। दो साल से जिला अस्पताल मुरार में एमआरआइ जांच सुविधा का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, क्योंकि सोमवार को एमआरआइ मशीन जिला अस्पताल पहुंच गई। इससे पांच लाख से ज्यादा की आबादी को इस जांच सुविधा का लाभ मिलेगा। अस्पताल में आकस्मिक उपचार केंद्र के पास मशीन को स्थापित किया जाएगा। यहां पीपीटी माडल पर सीटी स्कैन मशीन निजी एजेंसी द्वारा संचालित की जा रही है।
इसी तरह 1.5 टेल्सा एमआरआइ मशीन को भी संचालित किया जाएगा। मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कारपोरेशन वर्ष 2023 में एमआरआइ मशीन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका था। जिला अस्पताल में एमआरआइ की सुविधा नहीं होने से मरीजों को जेएएच में एमआरआइ के लिए जाना पड़ता है। अब जिला अस्पताल में ही मरीजों को जांच सुविधा मुहैया हो सकेगी। सरकारी अस्पतालों में एमआरआइ सुविधा की बात करें तो यह सुविधा जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में उपलब्ध है, लेकिन यहां इस जांच के लिए मरीजों को दो से तीन माह का इंतजार करना पड़ता है। जिला अस्पताल मुरार में एमआरआइ जांच की सुविधा शुरू होने से मुरार, उपनगर ग्वालियर सहित ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को राहत मिलेगी। साथ ही उनको निजी सेंटर पर महंगी जांच नहीं कराना पड़ेगी।