त्योहार पर बाजारों में भीड़ बढ़ने के साथ वाहनों की पार्किंग की समस्या, 15 पार्किंगों का स्वयं संचालन कराएगा नगर निगम


ग्वालियर। नगर निगम द्वारा त्योहार के अवसर पर शहर के प्रमुख बाजारों में वाहन पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए अब 15 पार्किंगों का संचालन स्वयं कराया जाएगा। शहर में निगम की कुल 31 पार्किंग चिह्नित हैं, जिनमें से 16 का संचालन वर्तमान में हो रहा है। इनमें 14 पार्किंग ठेके पर हैं, जबकि दो पार्किंग का संचालन निगम के कर्मचारी कर रहे हैं। हालांकि पहले इन 15 पार्किंगों को भी ठेके पर देने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन टेंडर प्रक्रिया में समय लगेगा। दूसरी तरफ त्योहार पर बाजारों में भीड़ बढ़ने के साथ ही वाहनों की पार्किंग की समस्या आ रही है।
ऐसे में निगम ने राजीव प्लाजा और गिर्राजजी मंदिर के पास स्थित मैकेनाइज्ड मल्टी लेवल कार पार्किंगों के साथ बाकी पार्किंग को भी अपने कर्मचारियों के माध्यम से संचालित करने की तैयारी कर ली है। यहां 28 कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। ये पार्किंग वो हैं, जो निगम द्वारा चिह्नित कर ठेके पर दी जाती हैं। इन पार्किंगों को भी निगम ने ठेके पर देने के प्रयास किए थे, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इस बीच त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है और लोग खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में वहां वाहनों की कतारें नजर आने लगी हैं। लोगों को वाहन खड़े करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि बाजारों में भीड़भाड़ को देखते हुए ज्यादातर लोग दोपहिया वाहनों से पहुंच रहे हैं, ऐसे में नगर निगम द्वारा फिलहाल दोपहिया वाहनों की पार्किंग की शुरुआत की जा रही है। इनमें कुछ पार्किंग ऐसी भी हैं, जो सालों से बंद पड़ी हैं। निगम का ज्यादा ध्यान आन रोड पार्किंग को लेकर है। इसके लिए पार्किंग स्थल की हद तय करने के लिए अस्थायी रूप से बेरीकेडिंग की जाएगी। इसके अलावा रोड मार्किंग भी कराई जाएगी।