दवा फैक्ट्रियों पर लटकी जांच की तलवार….

ग्वालियर। भोपाल में बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़े जाने के बाद ग्वालियर में भी अब हर दवा फैक्ट्री की जांच होगी। जिले में संचालित ऐसी फैक्ट्रियां जिनमें अंग्रेजी व आयुर्वेदिक दवाओं व लिकर अथवा अन्य प्रकार की दवाओं के निर्माण में उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री का निर्माण किया जाता है, उन सभी फैक्ट्रियों का अभियान बतौर जांच व निरीक्षण किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान ने इन फैक्ट्रियों की जांच के लिये संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में पांच दल गठित किए हैं।
इन दलों द्वारा ऐसी सभी फैक्ट्रियों की जांच के दौरान खासतौर पर यह देखा जाएगा कि इनमें नशीली दवाईयां बनाने में उपयोग होने वाली कच्ची सामग्री का निर्माण तो नहीं किया जा रहा है। भोपाल की फैक्ट्री में नशीले पदार्थ एमडी ड्रग्स का निर्माण, विक्रय तथा नशीली दवाईयां बनाने में उपयोग में होने वाली कच्ची सामग्री पाए जाने की घटना संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने जिले की फैक्ट्रियों के जांच के लिए आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी दल अंग्रेजी व आयुर्वेदिक दवाओं व लिकर इत्यादि की सामग्री बनाने वाली क्रियाशील व बंद फैक्ट्रियों की बारीकी से जांच करें। यदि इन फैक्ट्रियों में अधिकृत सामग्री के अलावा कोई नशीले ड्रग अथवा नशीले ड्रग में उपयोग होने वाली कच्ची सामग्री का निर्माण पाया जाए तो शासन के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने प्रतिदिन की गई कार्रवाई की रिपोर्ट शाम 6 बजे तक संबंधित अपर कलेक्टर को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

यह पांच टीमें करेंगी जांच

  • लश्कर क्षेत्र की फैक्ट्रियों की जांच के लिए एसडीएम लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव के नेतृत्व में दल गठित किया गया है। इस दल में सीएसपी लश्कर, उपायुक्त नगर निगम अनिल दुबे, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि वर्मा, प्रबंधक डीआईसी देवेन्द्र कुमार चौरसिया व एफएसओ ग्वालियर राजेश गुप्ता शामिल हैं।
  • मुरार क्षेत्र की फैक्ट्रियों की जांच के लिए एसडीएम मुरार अशोक चौहान के नेतृत्व में दल गठित किया गया है। इस दल में सीएसपी मुरार, उपायुक्त नगर निगम एसपीएस भदौरिया, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल दीपक गोयल, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनिका शर्मा, प्रबंधक डीआईसी दिनेश कुमार गुप्ता व एफएसओ लोकेन्द्र सिंह शामिल हैं।
  • झांसी रोड क्षेत्र की फैक्ट्रियों की जांच के लिए एसडीएम झांसी रोड विनोद सिंह के नेतृत्व में दल गठित किया गया है। इस दल में सीएसपी विश्वविद्यालय, उपायुक्त नगर निगम रजनीश गुप्ता, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेनुका सिंह, प्रबंधक डीआईसी धीरेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया व एफएसओ सतीश धाकड़ शामिल हैं।
  • ग्वालियर सिटी क्षेत्र की फैक्ट्रियों की जांच के लिए एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह के नेतृत्व में दल गठित किया गया है। इस दल में सीएसपी ग्वालियर, उपायुक्त नगर निगम उत्तम जखैनिया, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आकाश चिल्लात्र, प्रबंधक डीआईसी आनंद शर्मा व एफएसओ सतीश शर्मा शामिल हैं।
  • डबरा क्षेत्र की फैक्ट्रियों की जांच के लिए एसडीएम डबरा दिव्यांशु चौधरी के नेतृत्व में दल गठित किया गया है। इस दल में एसडीओपी डबरा, सीएमओ नगर पालिका डबरा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेश मिश्रा, प्रबंधक डीआईसी अनुराग शर्मा व एफएसओ गोविंद नारायण सरगैयां शामिल हैं।