
ग्वालियर। ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग ने नव दुर्गा उत्सव पर ब्रांड एम्बेसडर बेटियों के नाम की सूची जारी की है।पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत अंतर्राष्ट्रीय कथक परफॉर्मर डॉल सहित 20 ब्रांड एम्बेसडर बेटियों को चयन कर सूची में शामिल किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , सक्षम प्राधिकारी अधिकारी पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट ग्वालियर डॉ.सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में बेटी -बेटा में अन्तर एवं भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से ग्वालियर जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत ब्रांड एंबेसडर बेटियों का चयन, चयन समिति द्वारा किया गया और उनकी सूची नवदुर्गा महोत्सव में आज जारी की गई है। ये बेटियां अब ग्वालियर जिले में बेटी -बेटा में अन्तर एवं भेदभाव को समाप्त करने स्कूल/कालेजों के साथ आमजन के बीच जाकर लोगों को जागरूक करेंगी ताकि बेटा-बेटी में समाज से भेदभाव को समाप्त किया जा सके।
साथ ही 10 अक्टूबर को पीसीपीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न, बैठक में समिति ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, बैठक में डॉक्टर ज्योति बिंदल (वीडियो कालिंग के माध्यम से जुड़ीं ), डॉ.बिन्दु सिंघल ( आमंत्रित सदस्य )डॉ.अमित सक्सेना सभापति पीसीपीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति, नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट डॉ.प्रबल प्रताप सिंह तथा अन्य समिति सदस्य ,डॉ मनोज सेमिल, डॉ.श्रीमती वंदना शर्मा, डॉ. सिंह के अलावा जिला जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया व शाखा प्रभारी सत्यवृत शर्मा उपस्थित थे ।
ब्रांड एंबेसडर बेटियों का चयन हुआ उनके नाम
1- डॉल जयेश कुमार
2 – मुक्तेश्वरी / सुरेन्द्र पाल
3- करिष्नी सिंह / कृति सिंह
4 आकृति परमार / रामप्रकाश परमार
5- भावनी वरूआ /हर्ष वरूआ
6- भव्या वरूआ /हर्ष वरूआ
7 -वैष्णवी शर्मा/ नरेन्द्र शर्मा
8 प्राची भगत – – मुरार
9 – आरून्या सोनी/ अभिनाश
10- वैष्णवी पाराशर / मुरारी लाल पाराशर –
11- अंशिका मेहता /पूनम मेहता
12- वंशिका मेहता /पूनम मेहता
13- मेहरा सिरोठिया / अभिषेक सिरोठिया
14 -लावन्या गोयल / संजय गोयल
15- ल़क्ष्यता शर्मा /राहुल शर्मा
16- दिव्या यादव /रवी यादव
17- अभिनिष्टा मिश्रा /अभिषेक मिश्रा
18- आकृति भदोरिया/ ब्रिजेश सिंह भदोरिया
19- कल्पना पाल /राजू पाल
20-आकृति जैन / अनिल कुुमार।
स्वास्थ विभाग और सलाहकार समिति को धन्यवाद:डॉल जयेश कुमार
नवदुर्गा महोत्सव में बेटियो को आगे बढ़ाने के प्रयासों के लिए स्वास्थ विभाग और सलाहकार समिति को धन्यवाद देती हु,निश्चित ही बेटी बचाओ के उद्देश्य में विभाग और सरकार सफल होगी तब ही अंचल में बेटियों के लिए जागरूकता आयेगी…डॉल जयेश कुमार
आपको बता दे कि डॉल जयेश कुमार अंतर्राष्ट्रीय कथक परफॉर्मर है।14 वर्षीय डॉल ने 1260 स्टेज शो किए है।वही कथक के क्षेत्र में 496 अवार्ड है।डॉल के नाम कथक से 4 नेशनल रिकॉर्ड है।डॉल ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कथक कुंभ (खजुराहो मध्य प्रदेश सरकार) माध्यम से सहभागिता की है।

