
ग्वालियर। बकाया वसूलने को लेकर बिजली कंपनी का रवैया भी अजब है। आंकड़े बेहतर करने के लिए वह छोटे बकायेदारों के कनेक्शन एक झटके में काट रही है। वहीं बड़ी पहुंच रखने वाले और नेताओं के करीबी लाखों के बकायेदारों से बकाया वसूलने में अफसरों को पसीना आ रहा है। छोटों पर शिकंजा कस वाहवाही लूटी जा रही है। दस हजार रुपये से ज्यादा के बकायेदारों के कनेक्शन को काटा जा रहा है, जबकि पांच लाख से ज्यादा के बड़े बकायादार धड़ल्ले से बिजली जला रहे हैं।
इनके यहां कंपनी बिजली चोरी रोक नहीं पा रहा है। इस कारण जो लाइन लास 15 से 20 प्रतिशत होना चाहिए, वह 45 प्रतिशत पहुंच चुका है। शहर में बिजली कंपनी के अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं, जिनका कम बिल बकाया है, उन्हें परेशान करने की शिकायतें आ रही हैं। पर लाखों रुपये न जमा करने वालों के कनेक्शन नहीं काटे जा रहे है। ऐसी शिकायतों पर अफसर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बिजली कंपनी के अफसर 130 करोड़ के टारगेट को पूरा करने के लिए छोटे बकायेदारों के पीछे पड़े हैं। अब तक 70 करोड़ का बकाया वसूला जा चुका है।

