
ग्वालियर। ग्वालियर में थोक आतिशबाजी कारोबार की दुकानें बंद होने से फुटकर आतिशबाजी विक्रेताओं से लेकर कई लोग अब बाहर से आतिशबाजी ला रहे हैं। झांसी, आगरा सहित आसपास के जिलों से लोग आतिशबाजी ला रहे हैं। ग्वालियर के अलावा अंचल में कहीं भी थोक आतिशबाजी का कारोबार बंद नहीं है, प्रशासन ने जांच भी पूरी कर ली है। जल्द ही अब थोक आतिशबाजी का कारोबार खोला जाना चाहिए, जिससे लोगों को आतिशबाजी समय पर मुहैया हो सके। वरना आतिशबाजी के अवैध कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। यह पीड़ा है ग्वालियर के थोक आतिशबाजी कारोबारियों की, जिन्होंने प्रशासन से जल्द कारोबार को खोलने की मांग की है। यहां बता दें कि हरदा हादसे के बाद सबक लेते हुए प्रशासन ने आतिशबाजी कारोबार की जांच करने के बाद ग्वालियर के थोक आतिशबाजी कारोबार के सभी लाइसेंसों को निलंबित कर दिया था। गिरवाई में थोक आतिशबाजी कारोबार के 14 लाइसेंसी प्रतिष्ठान व गोदाम हैं। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर में भी सात फर्मों को निलंबन के लिए नोटिस जारी किया गया था। गिरवाई का थोक आतिशबाजी कारोबार अब घनी आबादी में आ गया है, इस बिंदु के चलते भी प्रशासन ने यह कार्रवाई की थी। अब हाल में दोबारा प्रतिष्ठानों की जांच व स्टाक को खाली कर पैकिंग कराई गई है। प्रशासन के अनुसार लाइसेंस शर्तों के अनुसार ही दुकानों को खोला जा सकेगा।

