
ग्वालियर। रेलवे स्टेशन नंबर एक की वाहन पार्किंग में आजकल अवैध वसूली चल रही है। पार्किंग का निर्धारित शुल्क होने के बाबजूद ठेकेदार द्वारा जबरन चालकों से मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है। इसकी शिकायत पीड़ितों ने स्टेशन मास्टर से भी की है।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यू ंतो पुर्नविकास का काम चल रहा है। लेकिन उसकी आड़ में वाहन पार्किंग ठेकेदार अपनी पौबारह करने में जुटा है। वह स्टेशन पर आने वाले यात्रियों से वाहन पार्क करने के बाद मनमाना शुल्क वसूल रहा है। अगर किसी वाहन का शुल्क 25 रूपये निर्धारित है तो ठेकेदार 40 से 50 रूपये वसूल रहा है। इससे स्टेशन की पार्किंग में वाहन पार्क करने वाले यात्रियों को ठगी का सामना करना पड रहा है। अगर यात्री मनमाने शुल्क का विरोध करता है तो ठेकेदार उसके साथ बदतमीजी के साथ मारपीट करने तक की धमकी देता है। जिसके बाद वाहन पार्किंग ठेकेदार से दुखी होकर यात्री मनमाना शुल्क देकर निकल जाता है और खुद को ठगा महसूस करता है। पार्किंग के नाम पर ठगी के शिकार हुये लोगों ने इसकी शिकायत स्टेशन मास्टर से की है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कोई एक्शन पार्किंग ठेकेदार व उसके गुण्डों के खिलाफ नहीं लिया गया है। अब आमजन केन्द्रीय रेलमंत्री, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री मोहन यादव से लेकर स्थानीय कलेक्टर से भी शिकायत करने की बात कह रहे हैं।

