Home / प्रदेश / मप्र छत्तीसगढ़ / SCINDIA के बंगले का आवंटन अटका, इन BJP नेताओं के पास नहीं रहेंगे बंगले 

SCINDIA के बंगले का आवंटन अटका, इन BJP नेताओं के पास नहीं रहेंगे बंगले 

भोपाल। कांग्रेस की ओर से कमलनाथ के बाद सीएम पद के दूसरे प्रबल दावेदार पेश किए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांगने के बावजूद आवास आवंटित नहीं किया था। कमलनाथ सरकार बनते ही सभी कांग्रेस नेताओं को बंगलों का आवंटन हुआ लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया का आवंटन अब तक अटका हुआ है। उन्होंने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को आवंटित बंगले की मांग की है परंतु भूपेन्द्र सिंह से अब तक बंगला खाली ही नहीं कराया गया।

इन्होंने खाली नहीं किए
गोपाल भार्गव : बी-1 बंगला बृजेंद्र सिंह राठौर को आवंटित हुआ था, लेकिन भार्गव अब नेता प्रतिपक्ष हैं, इसलिए वे बंगला खाली नहीं करेंगे।
नरोत्तम मिश्रा : पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बी-6 बंगला खेल मंत्री जीतू पटवारी को मिला है, लेकिन मिश्रा इसे खाली नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से पटवारी अपने पुराने बंगले डी-13 का ही रिनोवेशन करा रहे हैं।
भूपेंद्र सिंह: पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का बंगला ज्योतिरादित्य सिंधिया को आवंटित किया जाना है परंतु भूपेंद्र सिंह ने अब तक बंगला खाली नहीं किया है।

DIGVIJAY SINGH के Bungalow में रिनोवेशन शुरू
कांग्रेस सरकार बनते ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को श्यामला हिल्स का बी-1 बंगला फिर से मिल गया है। काफी समय से उजाड़ बंगले की रंगत बदली जा रही है। कमरों से लेकर दफ्तर तक सभी कुछ रिनोवेट हो रहे हैं। सर्वेंट रूम नया बनाया जा रहा है। गार्डनिंग के साथ नए पौधे और हरी घास लगाई जा रही है।

इन BJP नेताओं पास नहीं रहेंगे बंगले 
लिंक रोड पर बी-10 बंगला अब कैलाश विजयवर्गीय के पास नहीं रहेगा, क्योंकि वे अब विधायक भी नहीं हैं। यह बंगला महिला एंव बाल विकास मंत्री इमरती देवी को आवंटित किया गया है। चुनाव नहीं लड़ने वाले गौरीशंकर शेजवार, कुसुम सिंह मेहदेले, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और नंदकुमार सिंह चौहान को भी बंगले छोड़ने पड़ेंगे। वहीं विधायक मीना सिंह वाला बंगला मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर को आवंटित किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने नए पद पर आते ही बंगले में रिनोवशन कराया था परंतु अब उसने बंगला खाली कराया जा रहा है।

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मंत्रियों को पसंद नहीं आ रहीं पुरानी इनोवा, स्टेट गैरेज ने नई गाड़ियां खरीदने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट के मंत्रियों को 3 माह पहले उपलब्ध कराई ...