
ग्वालियर| शहर के फूलबाग क्षेत्र में निर्माणाधीन 132 केवी जीआइएस (गैस इंसुलेटेड स्विच गियर) सब स्टेशन तक सप्लाई लाइन पहुंचाने के लिए मोनोपोल टावर खड़े करने का काम दूसरे रूट से शुरू कर दिया गया है। झांसी रोड स्थित विवेकानंद चौराहे पर टावर खड़े करने के लिए बेस तैयार किया जा रहा है। सप्लाई लाइन को विवेकानंद चौराहे से एजी आफिस वाली लाइन की तरफ ले जाया जाएगा।
लाइन बसंत बिहार होते हुए एलआइसी तिराहे से सब स्टेशन तक पहुंचेगी। नए रूट में चार अतिरिक्त मोनोपोल टावर लगाए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दिसंबर अंत तक मोनोपोल टावर का काम पूरा करने के निर्देश दिए जाने के बाद मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने काम की रफ्तार बढ़ाई है। सब स्टेशन से सप्लाई शुरू होने पर ओवर लोडिंग, फाल्ट व वोल्टेज की परेशानी काफी हद तक दूर होगी। साथ ही बिजली सप्लाई नजदीक से होने पर किसी भी फाल्ट का मेंटेनेंस भी जल्दी हो सकेगा। पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि जिन विभागों से एनओसी लेना है उनसे चर्चा चल रही है।

