सुबह से रात तक हर सडक जाम, जिम्‍मेदार बेपरवाह; नेहरू पार्क से ईदगाह तक बसों का कब्जा

ग्वालियर। शहर का सबसे प्रमुख क्षेत्र- लश्कर.सुबह से रात तक यहां की हर सड़क जाम है। सड़क पर सवारी वाहनों से लेकर दुकानदार, बस चालकों का कब्जा है। सड़क पर खुलेआम कारोबार हो रहा है, घंटों आम लोग जाम में फंसते हैं। स्कूलों के मासूम बच्चे और मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस तक यहां जाम में फंसती है, लेकिन जिम्मेदारों को यह नजर नहीं आता। ट्रैफिक बदहाल करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस का डंडा चलना तो दूर स्टाफ नजर तक नहीं आता। इसलिए सांठगांठ की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
नेहरू पार्क से लेकर ईदगाह तक यात्री बसों ने आधी सड़कों पर कब्जा कर लिया है। इन बसों को शहर के बाहर करने का निर्णय ही ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार भूल गए। यात्री बसें दिनभर यहां खड़ी रहती हैं, इससे जाम लगता है फिर शाम को जब बसें छूटती हैं तो यहां जाम के हालात बनते हैं। शिंदे की छावनी से नौगजा रोड पर ही गाड़ियों की मरम्मत और धुलाई होती है। एकांकी मार्ग का पालन नहीं हो रहा। गुरुद्वारे की ओर से गलत दिशा में वाहन आते हैं, जिससे सुबह से रात तक जाम लगा रहता है। महाराज बाड़ा, दौलतगंज और सराफा बाजार। यहां सुबह से रात तक ट्रैफिक के हालात बदतर हैं। यहां हाकर्स, हाथ ठेले और दुकानदार सड़क पर कब्जा किए हैं। इससे 70 प्रतिशत सड़क घिरी है. नगर निगम के मदाखलत अमले को सिर्फ चुनिंदा क्षेत्र दिखते हैं, यहीं अतिक्रमण नजर आता है। सीधी बात है- जहां सांठगांठ है, वहां अतिक्रमण नजर नहीं आता।