
ग्वालियर। रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव के लिये राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में तैयारियों को फाइनल टच देने का काम चल रहा है। कान्क्लेव में बड़े समूहों की भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलमेंट कार्पोरेशन कर रहा है। अंबानी समूह को कान्क्लेव में बुलाने के लिए बातचीत का दौर जारी है। रिलायंस समूह के अधिकारी के कान्क्लेव में पहुंचने की सहमति मिली है।
अडानी समूह से करन अडानी और सहायक कंपनियों के सीईओ के आने की सहमति पहले ही मिल चुकी है। इनके अलावा एजीआइ ग्रीन पैक, प्राइम गोल्ड, ओएफवी टेक, बीआर ग्रुप, मार्बल विनायल्स व मार्डन टेक्नो जैसी कंपनियों के वरिष्ठ संचालक व अधिकारी औद्योगिक निवेश लेकर आ रहे हैं। कान्क्लेव में वन टू वन मीट सबसे अहम होगी। इसमें बड़े-बड़े उद्योगपति व निवेशक ग्वालियर-चंबल अंचल में निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे। साथ ही निवेश के द्वार खोलेंगे। ग्वालियर-चंबल में पूर्व से स्थापित औद्योगिक इकाइयों मसलन जमुना आटो इण्डस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट, सुप्रीम एंड माण्डलेज, संघवी फूड व मोंटेज इंटरप्राइजेज द्वारा अपनी इकाइयों का विस्तार कर लगभग 2260 करोड़ निवेश किया जाएगा। इससे करीबन चार हजार 588 लोगों को रोजगार मिलेगा।
रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में आने वाले वीवीआइपी व वीआइपी के चलते जेएएच और बिड़ला अस्पताल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके राजौरिया ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने को कहा गया है। इन अस्पतालों में 24 घंटे सर्जन, हृदय रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विधाओं के चिकित्सकों की ड्यूटी सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा शहर के अन्य अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। कान्क्लेव के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए यहां दो बेड का आइसीयू तैयार किया जा रहा है। सर्वसुविधायुक्त इस आइसीयू में दो मेडिसिन विशेषज्ञ को तैनात किया जाएगा। हृदय रोग से लेकर बुखार तक की दवाएं यहां उपलब्ध रहेगीं। इसके अलावा सुरक्षा कारकेड के साथ एक एंबुलेंस चलेगी। वहीं दो एंबुलेंस कार्यक्रम स्थल के पास तैनात रहेंगी।
यह ट्रेड कमिश्नर आएंगे
कान्क्लेव में आधा दर्जन देशों के ट्रेड कमिश्नर व औद्योगिक प्रतिनिधि आएंगे। इनमें जाम्बिया के सचिव आर्थिक व व्यापार आयरीन एकाम्बेलवा अपूलेनी व सचिव प्रेस पर्यटन मिस्टर बेनी मुण्डांडो, टोंगो के मिशन अटैची मिस्टर मजा़ वियायो मेंडेली, कोस्टारिका की मुख्य डिप्लोमेटिक एग्रीमेंट सोफिया सालस मोंगे, मैक्सिको के आर्थिक और वाणिज्यिक मामलों के अधिकारी मिस्टर रिकार्डो डेनियल डेलगार्डो मुनोज व खारलो मारियो क्यूनोनेज, नीदरलैंड की ट्रेड कमिश्नर मिस प्रिया व कनाडा के मिस्टर रवि तिवारी शामिल हैं।

