लाखों रुपये खर्च कर लगवाए गए रंगीन लाइट वाले फव्वारे बंद

ग्वालियर। शहर में रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए शहर को सुंदर दिखाने के नाम पर निगम द्वारा लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट से लेकर आकाशवाणी और गांधी रोड तक नए सेल्फी पाइंट बनाए गए हैं, लेकिन शहर सुंदरीकरण के क्रम में कुछ माह पहले ही लाखों रुपये खर्च कर आकाशवाणी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया चौराहा, गांधी रोड, मोतीमहल में लगवाए गए रंगीन लाइट वाले फव्वारे बंद पड़े हैं।
इनमें से कई की टाइमिंग बिगड़ी हुई है। आकाशवाणी तिराहे पर लगे फव्वारे की फुहार ऊपर तक जाने के बजाय सिर्फ उबाल मारती नजर आती है। हालांकि नगर निगम के अधिकारियों का तर्क है कि वर्षा में फव्वारे चलाने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन फव्वारे नहीं चलने से रात के समय इन तिराहों-चौराहों पर अंधेरा पसरा नजर आता है। भले ही अभी मानसून की वर्षा शहर पर मेहरबान है, लेकिन जब बारिश नहीं होती है तो इन जंक्शन के आसपास धूल उड़ती है। उपयोग न होने की स्थिति में ठेकेदार को भी लाभ हो रहा है, क्योंकि बिना चले ही गारंटी-वारंटी पीरियड निकल रहा है। यह अवधि निकलने के बाद जब भी फव्वारों में कोई गड़बड़ी होगी, तो निगम को फिर धन खर्चकर इन्हें ठीक कराना पड़ेगा। संचालन न होने के कारण फव्वारों में भरा पानी भी गंदा और मटमैला हो चुका है।