
ग्वालियर। एमआईटीएस नामित विश्वविद्यालय में सीनियर-जूनियर के संबंध और रैगिंग विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम में वक्ताओं ने कॉलेज परिसर में स्वस्थ वातावरण बनाए रखने और रैगिंग से संबंधित मुद्दों पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए।
अतिथि वक्ता डीएसपी संतोष कुमार पटेल और गोले के मंदिर के टीआई हरेन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम में भाग लिया। टीआई हरेन्द्र शर्मा ने कहा, कॉलेज कैंपस में स्वस्थ वातावरण होना चाहिए। रैगिंग के मामलों में पुलिस हेल्पलाइन का उपयोग करें। इसके लिए एसएमएस या मेल जैसे आसान तरीकों का भी सहारा लिया जा सकता है। डीएसपी संतोष कुमार पटेल ने रैगिंग को एक आपराधिक कृत्य बताते हुए कहा, रैगिंग आमतौर पर अहंकार की समस्या से उत्पन्न होती है। आजकल रैगिंग एक नकारात्मक शब्द बन गया है। सीनियर्स को जूनियर्स में आत्मविश्वास विकसित करना चाहिए, जो उनके व्यक्तित्व विकास और शिक्षा पर केंद्रित हो।
एमआईटीएस संस्थान के प्रॉक्टर डॉ. आर. एस. जादौन ने छात्रों को ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी, जो किसी के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों के सवालों के समाधान दिए गए। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर डॉ. राजीव कंसल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
अंत में डीएसपी संतोष पटेल और टीआई हरेन्द्र शर्मा को डॉ. राजीव कंसल और डॉ. आर.एस. जादौन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन पुष्पेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा किया गया, संचालन सक्षम पहाड़िया ने किया एवं आयोजन हरीश, आकृति, नितेश और आशुतोष द्वारा किया गया।

