विधायक डाॅ. सिकरवार ने हजारों बच्चों को दिखवाया जादूगर अजूबा का स्पेशल शो

ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 29, 57, 58, 59 एवं 60 के हजारों बच्चों को विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज रविवार को सुबह 9  स्पेशल शो के तहत जादूगर अजूबा दिखवाया। बच्चों में भारी उत्साह था और भगवत सहाय मेडिकल सभागार में बच्चें सतीश मामा जिंदाबाद, सतीश चाचा जिंदाबाद, सतीश भैया जिंदाबाद के जोशीले नारे लगाते हुये हाॅल में प्रवेश कर रहे थे। हजारों बच्चों को स्वल्पहार और पानी की बोतल मुहैया कराई गई। वार्डों से बच्चों को लाने ले जाने के लिये बसों की व्यवस्था की गई थी। बच्चें जादू देखकर बेहद रोमांचित थे। बच्चों की देखरेख के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम लगाई गई थी और विधायक डाॅ. सिकरवार ने स्वंय बच्चों के साथ बैठकर जादू का शो देखा। बच्चों की रवानगी तक विधायक डाॅ. सिकरवार स्वंय व्यवस्था देख रहे थे। बच्चों के मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रमों की श्रंखला में रविवार 11 अगस्त को कांग्रेस विधायक डाॅ. सिकरवार के द्वारा डाॅक्टर भगवत सहाय मेडिकल सभागार में विख्यात जादूगर अजूबा का स्पेशल शो सुबह 8.30 बजे दिखवाएंगे। आगामी रविवार को वार्ड क्रमांक 45 एवं 56 के बच्चे शामिल रहेंगे । बच्चों को लाने और छोड़ने के लिए बसों की व्यवस्था रहेगी। साथ ही बच्चों को पानी की बोतल और स्वल्पहार की भी व्यवस्था रहेगी। बसों पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।