पार्क विभाग में घपला ही घपला?


वैसे तो नगर निगम में बहुत ही बड़े घपले चले आ रहे हैं। लेकिन पार्क विभाग तो ओर भी माहिर खिलाड़ी निकला यहां तो घपलों का कारवां बनता ही जा रहा है। पार्क अधीक्षक मुकेश बंसल के कार्यकाल में बजट को बड़ी चपत लगाई गई है। बंसल के कार्यालय में दो दायरा रजिस्ट्रार का उपयोग किया जाता है। सूत्रों की माने तो विभाग में ऐसा इसलिये किया जाता था कि पार्क अधीक्षक बंसल अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिला सकें और इनके द्वारा मोटी रकम ली जा सकें। जैसे कोई ठेकेदार जानकारी चाहे तो उसे दायरा रजिस्ट्रार दूसरे दायरा रजिस्ट्रार से जानकारी नहीं मिल सकें। इस खेल में कार्यालय के बाबू से लेकर अधिकारी तक शामिल रहते है।
खबरीलाल…..