
– सत्य सनातन समूह सेवा-समर्पण एवं सद्भाव की भावना के साथ निर्वाचन में उतरा है
ग्वालियर। अब धर्म संस्था के चुनाव भी काफी सरगर्मी वाले होते जा रहे है। आप ही देख लिजिये श्री सनातन धर्म मण्डल के चुनाव में अध्यक्ष और एक सदस्य की लड़ाई सड़क से लेकर थाने तक पहुंच गई। मंडल के पदाघिकारी बनने की लड़ाई को पूरे ग्वालियर ने देखा और इसे सदस्यों का मानसिक दिवालियापन करार दिया है। वहीं चुनाव अधिकारी ने चुनाव की तारीख एक दिन कम करके अब 10 अगस्त कर दी है। चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। सरगर्मी तेज होती जा रही है।

भास्कर प्लास न्यूज पोर्टल ने सत्य सनातन समूह के वायदों पर प्रकाश डाला। समूह से अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी विजय गोयल का कहना है कि सेवा-समर्पण एवं सद्भाव की भावना के साथ 2024 के निर्वाचन में समूह उतरा है। उनका कहना है कि समूह के प्रत्याशी का सेवा ही संकल्प है। मण्डल के किसी कार्य में जिनका कोई निजी स्वार्थ नहीं है सेवाभावी हैं, धार्मिक वृत्ति के हैं तथा हमेशा समाज कल्याण एवं समाज से उत्थान में योगदान देते रहे हैं। श्री गोयल ने कहा कि हम सुप्रतिष्ठित धार्मिक संस्था को उसके उच्चस्तर पर ले जाने के लिये दृढ़ संकल्पित है। श्री गोयल ने समूह की प्राथमिकतायें भी निगाई, जो इस प्रकार हैंः-
1. सर्वप्रथम मण्डल के विधानुसार ही पूरी कार्यकारिणी विधिवत रूप से कार्य करेगी।
2. कार्यकारिणी समिति की बैठक को विधान के अनुसार नियमानुसार प्रतिमाह निश्चित रूप से बुलाया जायेगा एवं साधारण सभा की बैठक भी प्रतिवर्ष एक होना ही चाहिए, इसे विधान के अनुसार नियमित रूप से बुलाया जायेगा।
3. मण्डल के वरिष्ठ सदस्यगण एवं पूर्व पदाधिकारीगण व पूर्व वरिष्ठ कार्यकारिणीगण को मण्डल से जोड़ने हेतु एवं उनका तजुर्बा एवं मार्गदर्शन जिससे नवीन कमेटी को मिल सके, उसके लिए मार्गदर्शक मण्डल का गठन होगा, जिसकी समय समय पर बैठकें आयोजित की जायेगी।
4. मण्डल की प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रतिवर्ष श्रीमद्भागवत कथा एवं आवश्यकतानुसार श्रीराम कथा तथा अन्य कथाओं के आयोजन किये जायेंगे। इसके अलावा समय-समय पर अलग-अलग साधू-संतों का आगमन एवं सम्मान किया जावेगा व सदस्यों द्वारा उनके प्रवचन का लाभ लिया जावेगा।
5. मण्डल की मासिक पत्रिका भक्तिदर्शन का नियमित प्रकाशन किया जायेगा ताकि मण्डल की समस्त गतिविधियों, निर्णयों तथा उत्तम विचारों की जानकारी सदस्यों को यथा समय प्राप्त होती रहे एवं उनका नियमित मण्डल से सम्पर्क बना रहें।
6. मण्डल में गणेश चतुर्थी के दिनों में भगवान का फलों, फूलों आदि से विभिन्न प्रकार के मनमोहक श्रंगार की व्यवस्था पुनः प्रारंभ की जायेगी ।
7. मण्डल की साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जायेगा।
8. मण्डल में यज्ञशाला में समय-समय पर नवचण्डी यज्ञ, शतचण्डी यज्ञ एवं अन्य यज्ञों का आयोजन किया जायेगा ।
9. जन्माष्टमी आदि के आयोजन के समय पूर्व में रंगोली की सजावट तथा दर्शन के समय मंत्रों के जाप की व्यवस्था थी, इसे पुनः व्यवस्थित किया जावेगा।
10. मण्डल के वार्षिक रिपोर्ट मण्डल के विधान के अनुसार बनना आवश्यक है, जो मण्डल का इतिहास बनाती है। वह नियमित रूप से बनाई जाकर कार्यकारिणी तथा साधारण सभा से पारित कराई जायेगी ।
11. मण्डल के सभी मंदिरों की पूजा व्यवस्था में आवश्यक सुधार किया जाकर सभी पुजारियों के लिए एक वेशभूषा (ड्रेस कोड) निर्धारित किया जावेगा ।
12. हम सभी समूह के सदस्य समय पर निर्वाचन कराने के लिए भी प्रतिबद्ध रहेंगे । इन सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए हम सभी सत्य सनातन समूह के प्रत्याशी प्रतिबद्ध रहेंगे।

