तिघरा का जलस्तर 725.55 फीट पर पहुंचा

ग्वलियर। तिघरा जलाशय का जल स्तर बढ़कर 725.55 फीट पर जा पहुंचा है। इस बार मानसून वर्षा अच्छी होने से तिघरा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और शहरवासियों को अब पानी की किल्लत का समना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि 14 नवंबर तक का पानी तिघरा जलाशय में पहुंच चुका है, जो एक दिन छोड़कर शहरवासियों की प्यास को बुझा सकेगा। जून और जुलाई को मिलाकर अबतक 438.5 एमएम वर्षा हो चुकी है। जिसके चलते तिघरा जलाशय का जल स्तर में इजाफा हुआ और ककैटो पेहसारी से पानी लिफ्ट कराने का टेंडर रद्द कर दिया गया।