कौन होगा भाजपा का नया अध्यक्ष? सुनील बंसल सहित कई नाम चर्चा में


लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के बाद देश में लगातार तीसरी बार NDA सरकार का गठन हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले चुके हैं. पीएम मोदी के साथ-साथ उनकी कैबिनेट में शामिल सांसदों ने भी शपथ ले ली है. मंत्रिपद की शपथ लेने के बाद एनडीए सरकार ने मंत्रियों के विभाग भी फाइनल कर दिए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. जेपी नड्डा को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद अब भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जाएंगे क्योंकि भाजपा एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर चलती है. भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की चर्चा के बीच कई नामों की चर्चा तेज है.


अगर NDA सरकार के पिछले दो कार्यकाल का इतिहास देखें तो स्पीकर पद पर नेता को रिपीट नहीं किया गया है. मोदी और अमित शाह के बेहद विश्वस्त माने जाने वाले ओम बिरला का सबसे मज़बूत पक्ष ये है देश के सभी राज्यों की सियासत का मिज़ाज अच्छे से समझते हैं. इस बार मोदी मंत्रिमंडल में उनको जगह नहीं मिलने से माना जा रहा है कि अगर स्पीकर पद पर उनका चयन नहीं होता है तो फिर उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की संभावना सबसे अधिक प्रबल मानी जा रही है. ओम बिरला के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सुनील बंसल का है. जयपुर के रहने वाले सुनील बंसल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं और संघ (RSS) के पूर्व प्रचारक रहे हैं. दोनों नामों के अलावा भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष का नाम भी दौड़ में शामिल है. बीएल संतोष के पास संगठन में अध्यक्ष के बाद दूसरा सबसे बड़ा पद है. भाजपा अगर इस बार दक्षिण से किसी नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाती है तो इनका नाम सबसे आगे हैं. बीएल संतोष कर्नाटक में RSS के प्रचारक रहे हैं और 2008 में कर्नाटक में भाजपा को सत्ता में उनकी बड़ी भूमिका रही थी. महाराष्ट्र से आने वाले विनोद तावड़े और हिमाचल से आने वाले अनुराग ठाकुर का भी नाम चर्चा में है- वहीं मध्यप्रदेश से भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते भी भाजपा के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के दावेदारों में शुमार है. श्री कुलस्ते बड़े आदिवासी नेता है और उनका जनाधार व संगठन में पकड़ किसी से छिपी नहीं है.